Monday, December 21, 2009

Day 609 - Buddha Aur Naach Ghar

Respected Brother
Sadar Charan Sparsh

I must admit here that I was preoccupied yesterday with Buddha Aur Naachghar. I had painstakingly written it from thye mp3 file of the rendition by you.. It remains one of the best what you had delivered on 28th November at Bachchan Sandhya.. best after the Madhushala by Dr. Bachchan as far as I am concerned..

I could not get m hands on to the Navneet that day which was being distributed at Bachchan Sandhya and to my surprise I could not find a copy at the stands in Chembur.. hopefully I shall buy a copy before it is too late.. I may after all not be in a position to buy the coffee table edition of Madhushala.. No, no, you need not bother brother to send me a copy.. it is all right.. my love for Madhusala and Dr. Bachchan can not diminished or emphasised by having or not having the coffee table edition.. kaafee kuchh to mujhe jabaani yaad hai.. Hindi edition with a foreword from you was always there with me and the soft copy is also available on net..

लिखी भाग्य में जितनी बस उतनी ही पाएगा हाला,
लिखा भाग्य में जैसा बस वैसा ही पाएगा प्याला,
लाख पटक तू हाथ पाँव, पर इससे कब कुछ होने का,
लिखी भाग्य में जो तेरे बस वही मिलेगी मधुशाला।।७०।

I know I have no regrets of not having met you on that evening.. it is all right there will be next time too.. we shall meet only when there is appropriate reason for such meeting.. otherwise where exactly is the need other than just seeking your blessings by bending over to touch my brother's feet.. you are truly the best creation of Dr. Bachchan.. and having spend three hours with you that evening can not be underestimated as you were far too closer to me than the Hope 86 program at Brabourne stadium which I had seen from the railings.. it is all right.. jahan man mile ho vahan tan ka milana koi khaas mayane nahi rakhata.. nahi rakh sakata.. phir bhi kabhi kabhi aap ko chhoo kar dekhane ki abhilasha man mein paida hoti hai.. shayad Amrit ke liye.. you know he does not address you as Amitabh Bachchan.. he always says aapke bhaaisahab.. kitana achchhA lagata hai yah sunkar..

उस प्याले से प्यार मुझे जो दूर हथेली से प्याला,
उस हाला से चाव मुझे जो दूर अधर से है हाला,
प्यार नहीं पा जाने में है, पाने के अरमानों में!
पा जाता तब, हाय, न इतनी प्यारी लगती मधुशाला।।९९।

So I do want to live with this ambition of meeting you someday rather than actually meeting you..nahi nahi bhaai.. agar aap aadesh karenge to main aapka adesh thode hi taal sakata hoon.. main jaanata hoon ki aap koi bhi aisa aadesh nahi denge jo mere liye mumkin na ho..

chalo khair ab aaj ke liye vida leta hoon.. kal aap logon ko kaafi bore kiya thaa.. aaj aap nischint rahen.. jyada bore nahi karunga..

नहीं चाहता, आगे बढ़कर छीनूँ औरों की हाला,
नहीं चाहता, धक्के देकर, छीनूँ औरों का प्याला,
साकी, मेरी ओर न देखो मुझको तिनक मलाल नहीं,
इतना ही क्या कम आँखों से देख रहा हूँ मधुशाला।।१०४।

Love Respect and Regards
Abhaya Sharma
Addendum
(The link to the famous Buddha Aur Naach Ghar)

Respected Brother
Sadar Charan Sparsh
As per the promise I have finally uploaded the page that I wanted to serve as a dedication to the memories of your beloved mother Shrimati Teji Bachchan ji. The pdf version of the page is available at the following link..
http://www.angelfire.com/ab/abhayasharma/buddha_naach.pdf
May her soul rest in Peace and may she be having a great time in the Heavens!
Love and regardsAbhaya Sharma




Sunday, December 20, 2009

Bachchan Sandhya Part IV -2

बच्चन संध्या चतुर्थ भाग - द्वितीय खंड
आदरणीय भाईसाहब,
सादर चरण स्पर्श,
इधर कई दिनों से बच्चन संध्या के विषय में कुछ नही लिख पा रहा था, अपने हस्तलिखित दस्तवेजों को भी टाईप कर आप सब तक पहुंचाने का समय नही मिल पा रहा था, वैसे, समय के अतिरिक्त हिंदी में टाईप करने में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है शायद वे भी इस का एक कारण हो सकती हैं ।

चलिये ब अधिक समय नष्ट करने के बजाय हम लोग बच्चन संध्या के चतुर्थ भाग की ओर अग्रसर हो लें तो बेहतर रहेगा । प्रथम खंड के अंत में मैने कहा था कि हम लोग डॉक्टर बच्चन के जीवन में किस तरह मिस तेजी सुरी का आगमन हुआ उसकी विशेष चर्चा रहेगी ।
डॉक्टर पुष्पा भारती जी ने बताया कि हुआ यूं था कि बच्चन जी अबोहर में कविता पाठ
के लिये गये हुये थे कि वहां बरेली कॉलेज के ज्ञान प्रकाश जौहरी जो उनके परम मित्रों में से थे उन्हे तुरंत बरेली पहुंचने को कहा, वहां पहुंचने पर किन परिस्थितियों में उनकी मिस तेजी सुरी से पहली मुलाकात हुई उसका वर्णन बहुत ही सुंदर शब्दों मे पुष्पा जी ने किया था । किस कदर खूबसूरत अंदाज में उन्होने उपस्थित लोगों को बताया कि पहली ही मुलाकात में दोनो एक दूसरे के हो गये थे, कासे बच्चन जी ने उन्हे कविता सुनाई थी किस तरह दोनो एक दूसरे के प्रति इतना आकृष्ट हुये कि कविवर कविता सुनाते जाते मिस सुरी अपनी अश्रु-धारा से उनके साथ साथ बहती चली गईं, फिटन की सवारी, लाल गुलाब की दो मालायें एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्ध होने की घटना इत्यादि ने मुझे तो सम्मोहित सा कर दिया था । यह सब मेरा पढा हुआ था फिर भी ऎसा लगा कि जैसे कोई ऑई विटनैस बखूबी घटित घटनाक्रम का ज्यों का त्यों ब्यौरा दे रहा हो । मुझे तो यह प्रसंग इसलिये भी अधिक रुचिकर लगा हो कि कुछ समग्री इस विषय पर कभी मैने भी यहं अंग्रेजी में उपलब्ध कराई थी ।

एक अन्य किस्सा उन्होने सरोजिनी नायडू व नेहरू जी के विषय में भी यूं सुनाया था –
सरोजिनी नायडू ने घुंघराले बाल वाले नवयुवक का परिचय पंडित जवाहर लाल नेहरू से यह कहते हुये किया - ही इज़ द पॉयट, इससे पहले कि वे तेजी जी का परिचय कराने के लिये घूमती नेहरू जी तपाक से बोल पड़े – एंड शी इज़ द पॉयट्री , बड़े लोगों की बड़ी बातें नेहरू जी ने पहले ही समझ लिया था कि सरोजिनी नायडू क्या कहना चाहती थी । यह तो जग विदित है कि तेजी बच्चन जी की आगे चलकर पंडित जी की बेटी प्रियदर्शिनी से अच्छी खासी दोस्ती रही, अवश्य ही पंडित जी ने तेजी बच्चन में कविताई को देखने में कोई भूल नही की थी । कविवर बच्चन के जीवन में तेजी सुरी के आने से कविता एक बार फिर अपने मधुशाला वाले रूप में चहकने लगी थी । अगर आज मै आप लोगों को एक बार फिर से प्रणय-प्रसंगिनि वाली अपनी कविता नही सुनाउं, मेरा अपने प्रति अन्याय होगा साथ ही स्वर्गीय श्रीमती तेजी बच्चन के प्रति मेरा अगाध श्रद्धा से भी वे लोग वंचित रह जायेंगें जिन्हे इसे पहले पढ़ने का अवसर न मिला हो । यह कविता तथा कवि का सम्मान उस दिन (बच्चन संध्या) मै अपने साथ ले गया था, प्रियवर ऎश्वर्या के हाथ में यह दोनो कवितायें आपके लिये दी थीं ।

प्रणय प्रसंगिनी बन कर
जब से तेजी आईं जीवन में
शोक हर्ष से हार गया तब
फिर कविता उपजी थी मन में
दुविधायें सुविधायें बनकर
चहक उठी थी आंगन में
अमित-अजित की आभा से
कवि पिता रुप में थे जन्में
तेजी ने जब सहयोग दिया
कैम्ब्रिज जाकर तब शोध किया
राक्षस कितने ही आये पर
तुमने उनका प्रतिरोध किया
इस जीवन को ही युद्ध मान
जीना फिर से प्रारंभ किया
फिर इलाहाबाद को छोड दिया
अब दिल्ली को प्रस्थान किया
प्रणय प्रसंगिनी बन कर
जब से तेजी आईं जीवन में
कवि बच्चन ने एक बार फिर
कविता का था वरण किया ।

अभय भारती(य), 24 जनवरी 2009 08.27 प्रातः

कुछ एक कवितायें मैने अभय भारती(य) के नाम से लिखी थीं यह उनमें से एक है ।

Saturday, December 12, 2009

Monday, December 7, 2009

बच्चन संध्या – 4 डॉक्टर पुष्पा भारती - प्रथम खंड

बच्चन संध्या – 4 डॉक्टर पुष्पा भारती - प्रथम खंड

डॉक्टर धर्मवीर भारती जी की पत्नी को अगर डॉक्टर बच्चन के जीवन की चलती- फिरती एनसाइक्लोपीडिया की संज्ञा दी जाये तब इसे अतिश्योक्ति समझना सर्वथा अनुचित ही कहा जा सकता है । उन्होने कई बातें बच्चन संध्या के अवसर पर बताईं, कुछ एक मुझे पहले से ह ज्ञात थी, बहुत सी बातें पहले-पहल सुनने में आईं ।

मसलन वे स्वयं डॉक्टर बच्चन बन कर कवि-सम्मेलनों में भी जाती थीं । जब उन्होने बताया कि कैसे वे चिमटे को गरम करके अपने सीधे बालों को घुंघराले बनाने का प्रयास करतीं थी, सुनकर बरबस हंसी ही आ गई थी । एक अन्य किस्सा उन्होने अपने सूट सिलवाने के बारे में जब बताया तब मुझे शायद इसलिये भी रुचिकर लगा हो कयोंकि उस दिन सुबह ही मैने भाईसाहब के सूट के बारे में टिप्पणी करते हुये यहां ब्लाग पर लिखा था ।

पुष्पा जी बताती है जब उन्होने अपने घर वालों से अपने लिये सूट सिलाने की बात कही तो घर वालों ने लापरवाही दिखाई, लड़कियां भी कहीं सूट पहनती है क्या ? यहां प्रसंग अधूरा लग रहा है, मै यह बताना भूल गया कि डॉक्टर बच्चन अन्य कवियों से हटकर थे, जहां अधिकतर कवि कुर्ता-पजामा या धॊती-कुर्ता पहनते थे वहीं अपने बच्चन जी सूट-बूट पहनकर ही कविता पाठ करते थे । अब अगर मंच पर बच्चन जी बनकर जाना है तब लाजिमी सी बात है उनके जैसा हुलिया भी हो । खैर साहब, बात आई-गई हो गयी पर जब घर की सारी कार्निशें पुरस्कार इनामों से भरने लगीं तब मजबूरन घर वालों ने उनकी इस सूट की फर्माइश पर आपत्ति नही जताई, हां दर्जी से यह अवश्य कह दिया गया था कि भैया सूट जरा बड़ा ही बनाना जिससे लड़की कम से कम 3-4 साल उसे पहन सके ।

समय के अभाव में मैने पहले भी अध्यायों को खंडों में विभाजित किया था इसी कारण इस प्रसंग के साथ प्रथम खंड यहीं समाप्त करता हूं । अगले चरण में डॉक्टर बच्चन की मिस तेजी सुरी से मुलाकात का प्रसंग लेकर हम इस पथ पर आगे बढ़ेंगें ।

अभय शर्मा

Thursday, December 3, 2009

सोन मछरी

आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श
पॉ के प्रीमियर के आपके अथक परिश्रम के बाद एक छोटी सी भेंट आपके लिये । आपके द्वारा प्रस्तुत आपके ही बाबूजी की लिखी एक लोकधुन पर आधारित यह कविता -


सोन मछरी

संत्यज्य मत्स्यरूपं सा दिव्यं रुपमवाप्य च – महाभारत । 163।66।
(स्त्री-पुरुषों के दो दल बनाकर सहगान के लियेः उत्तर प्रदेश की एक लोकधुन पर आधारित, जिसे ढिंढिया कहते हैं )

(स्त्री)

जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।
पिया सोन मछरी, पिया, सोन मछरी ।
जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।

उसकी हैं नीलम की आंखें,
हीरे-पन्ने की हैं पांखें,
वह मुख से उगलती है मोती की लरी ।
पिया, मोती की लरी; पिया, मोती की लरी ।

(पुरुष)

सीता ने सुवरन मृग मांगा,
उनका सुख लेकर वो भागा,
बस रह गई नयनों में आंसू की लरी ।

रानी, आंसू की लरी; रानी, आंसू की लरी ।
रानी, मत मांगो नदिया की सोन मछरी ।

(स्त्री)

जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।
पिया सोन मछरी, पिया, सोन मछरी ।
जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।

पिया डोंगी ले सिधारे,
मै खड़ी रही किनारे,
पिया लौटे लेके बगल में सोने की परी ।

पिया, सोने की परी नही नही सोन मछरी ।
पिया, सोन मछरी नही सोने की परी ।

(पुरुष)

मैने बंसी जल में डाली,
देखी होती बात निराली,
छूकर सोन मछरी हुई सोने की परी ।

रानी, सोने की परी, रानी, सोने की परी ।
छूकर सोन मछरी हुई सोने की परी ।

जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।
पिया सोन मछरी, पिया, सोन मछरी ।
जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।

(स्त्री)

पिया परी अपनाये,
हुये अपने पराये,
हाय मछरी जो मांगी, कैसी बुरी थी घरी
कैसी बुरी थी घरी, कैसी बुरी थी घरी
सोन मछरी जो मांगी, कैसी बुरी थी घरी ।

जो है कंचन का भरमाया,
उसने किसका प्यार निभाय,
मैने अपना बदला पाया,
मांगी मोती की लरी, पाई आंसू की लरी ।

पिया आंसू की लरी, पिया, आंसू की लरी ।
मांगी मोती की लरी, पाई आंसू की लरी ।

जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।
पिया सोन मछरी, पिया, सोन मछरी ।
जाओ, लाओ, पिया, नदिया से सोन मछरी ।

अभय शर्मा
पुनश्चः यह लोकधुन पर आधारित कविता जो डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन जी ने लिखी है बहुत सहज और बहुत ही मधुर निराले अंदाज़ में उनके अपने ही सुपुत्र श्रीमान अमिताभ बच्चन ने 28 नवंबर 2009 के दिन उस अवसर पर सुनाई जब बारतीय विद्या भवन के प्रांगण में कविवर बच्चन जी की 102वीं वर्षगांठ मनाने के लिये उनके पूरे परिवार के साथ मुझे भी उन्हे सुनने का अवसर मिला । यह मेरा परम सौभाग्य नही था तो क्या था कि मै महान कवि के उनके मरणोपरंत भी दर्शन कर सका, भाईसाहब ने उन्हे उस क्षण के लिये जीवंत ही तो कर दिया था । यह मेरा परम प्रिय भाईसाहब अमिताभ बच्चन को इतने निकट से देखने का पहला ही अवसर था, नही मिल पाने का विशेष गम मुझे नही, उनके चरण स्पर्श करने से वंचित रह गया यह बात हमेशा ही मेरे दिमाग को परेशान करती रहेगी । खैर, मन का हो तो अच्छा है, मन का ना हो तो और भी अच्छा है ।

Wednesday, December 2, 2009

mele me khoi gujariya - Bachchan Sandhya

Respected Brother
Pranaam again!

I am back here with the words of the mele mein khoi gujariya for the benefit of the EF I wish Manish Parmar, Srinivas, Aishwarya, Kashmira Di, Zainab, Angela, AZ, Tumpa bon, Carla, Sis Rose, Rajiv G. Anil Sharma, Anand Khare, Archana, Manoj, Vijaya, Naresh Kapoor, Ravi Malhotra, Kishore Bhatt, Rupam, Vikas (Kuwait), Skh USA, Devkishen, Sudhir, Rochelle, Renate, Anu, Preeti, Satinder, Mondira, Mousumi, Sharmila, Bharati Sharma (Millie), Reshmi Philip, Reeham, Rasha Zayed, Amitabh Ziibbu, Dr. Shashi Mohan Sharma and many many others See I forgot about three very very important people Jasmine Jaywant, Sanjith Hanuman and Shanakar Narayan.. there may be many others whom I would have missed unintentionaly.. I can only be apologetic to such people.. eyt I dedicate this lokgeet the second one that you performed on the stage when celebrating the 102nd birthday of Dr. Harivansh Rai Bachchan..

Here it goes.. it ws easier to type so I decided to do it before.. the commentary in Hindi shall be made available as and when I get some more time.. it is a long long way to go to complete the Bachchan Sandhya.. what has been served so far is probably less than half of what I have already written with pen on an old diary..

मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

उसका मुखड़ा
चांद का टुकड़ा,

कोई नज़र न लगाये
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

खोये से नैना,
तोतरे बैना,

कोई न उसको चिढ़ाये
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

मटमैली सारी,
बिना किनारी,

कॊई न उसको लजाये
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

तन की गोली,
मन की भोली,

कोई न उसे बहकाये
जिसे मिले मुझसे मिलाये
मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

दूंगी चवन्नी
जो मेरी मुन्नी

को लाये कनिया उठाये
जिसे मिले मुझसे मिलाये

मेले में खोई गुजरिया
जिसे मिले मुझसे मिलाये ।

अभय शर्मा
3 दिसंबर 2009 9.40
प्रातः
Post Script
I had still forgot some important names
Syed Kabeeruddin, Zhenya Sannikova, Elena Seredkina, Subhash Kaura, Lyudmila, Mondira, Sr. Anshu, Priyanaka Verma, Anu Verma, Ekta Bharadia, Deepti shrikant Pote, Lakshmi Jag come immediately to the mind.. pahale dimaag mein kyo nahi aaye..
Post Post Script:
I take this opportunity to thank the following who had made the evening at Bharatiya Vidya Bhavan a really memorable experience -
You Sir- The Amitabh Bachchan of Cinema World, Jaya Bachchan nee Jaya Bhaduri, Dr. Pushpa Bharti, Abhsihek-Aishwarya, Shweta-Nikhil, Namrata, Nayana, brother Ajitabh, Amar Singh ji, Ashutosh Rana and the invited guests - Sir Om Puri, Govind Nihalani, Pandit Shiv Kumar Sharma, Rakeysh Omprakash Mehra, Sachin Khedekar ( I could not recollect your name at the green room, sorry, boss!), Ayz memon, Ila Arun and Piyush Pandey ( had not known it was you, I know you from college4 days when you were keeping the wickets for St. Stephens err. you were also the captain for sometime.. were you.. I am from across the Road Hindu college, Sunil Valson days), it is all right there were many others whom I thought I should have interacted with but could not.. and here too I missed an important man.. Prasoon Joshi.. I had a good chat and paid respect to him along with a copy of my poetry..
Aishwarya has the world's best smile.. or so I thought when she smiled at me.. Abhishek don't envy or flex your muscles buddy.. rishte mei tumhaare chacha lagate hai.. ab biibi ke gulaam ho bhi to kya pharak padata hai.. 17 saal ho gaye hain sunate sunate..
Love to everyone whom I might have met and still missed again unintentionally.. I can understand brother how difficult it must be to make an invitation list and give adequate attention to the invitees.. I can really understand it very well.. tha I am not able to do it for few handful people.. you are handling 1600 top invitees.. best of luck for Paa.. may Abhishek become a real Paa soon.. don't mind Abybaby.. expectations.. after all..
See I had completely forgot the hosts Bharatiya Vidya Bhavan who must have taken months of preparations to bringforth such a great event.. and Dr. Bachchan without whose birthday and beautiful poetry that he composed the evening would have never had seen the light of the day.. and Teji Bachchan ji for being poetry in his life..

बच्चन संध्या -३ द्वितोय खंड

बच्चन संध्या भाग – 3 द्वितीय खंड

जया जी की काव्यांजलि के बाद पुष्पा जी ने उस कविता रूपी पुष्प को आमिताभ बच्चन से प्रस्तुत करने का आग्रह किया जिसका शब्द-शब्द भाईसाहब के जीवन में इतना गहरा उतरता है जितना शायद ही कविवर बच्चन जी ने कभी इस कविता को लिखते समय महसूस किया होगा – मै पीछे से पुकार उठा ‘जीवन की आपाधापी में’, शायद कुछ लोगों को मेरा यह व्यवहार अनुचित भी लगा हो, मै कई बार टिप्पणी करने से अपने आपको रोक नही सका, ‘जीवन की आपाधापी में’ अपने आप में एक सशक्त कविता है उसे किस प्रकार से पढ़ा जाना है शायद डाक्टर बच्चन ने कभी भाई अमिताभ को बताया होगा जब भावों के साथ, शब्दों के अपेक्षित उतार-चढ़ाव, ठहराव के साथ भाईसाहब ने जब कविता की प्रमुख पंक्तियां पढ़कर सुनाई तो वाकई मज़ा आ गया साथ ही मुंह से हठात ही निकल गया ‘दैट्स इट’ । अगर अपने इस व्यवहार के कारण अन्य लोगों के आनंद में बाधा पहुंचाई हो, या आपके कविता पाठ में किसी भी प्रकार बाधित किया हो तो मैं गुनहगार हूं, पर हां मै सीमा से बाहर नही गया इस बात का ध्यान सदा ही रखा –
मैं कितना ही भूलूं भटकूं या भरमाउं ..
..
कुछ देर कहीं पर बैठ
कभी यह सोच सकूं
जो किया कहा माना
उसमें क्या बुरा भला

यह कविता अभी कुछ ही समय पहले तथा कुछ दिन पहले भी ब्लाग पर शेयर करी थी, मेरे अपने अभयहरिवंश ब्लाग पर भी पूर्ण कविता उपलब्ध है ।

तत्पश्चात पुष्पा जी ने बताया कैसे श्रीमती तेजी बच्चन भी डाक्टर बच्चन के साथ कविता पाठ में सहयोग देती थीं । ऎसी ही एक सुंदर रचना को उन्होने अमिताभ को जया जी के साथ सुनाने के लिये अनुग्रहीत किया –
अमिताभ–जयाः- तुम गा दो मेरा गान अमर हो जाये
(पूर्ण गीत मै आपको थोड़ी ही देर में उपलब्ध करवाता हूं )

जब दोनो एक साथ कविता कर रहे थे तब ऎसा लग रहा था मानो कल ही दोनो का विवाह हुआ हो, जया जी के चेहरे पर थोड़ी सी नव वधु की घबराहट झलक रही थी वह अकुलाहट जो छुपाये नही छिपती बरबस मुझे अभिमान फ़िल्म की याद आ गई जहां दोनो ने ही गायक कलाकार की भूमिकाओं में साथ-साथ कई गाने गाये थे – तेरे मेरे मिलन की यह रैना । भाईसाहब आत्मशक्ति के प्रतिमान स्वरूप सहज दिख रहे थे उनकी वाणी में जैसे सरस्वती ने वास कर रखा हो ।

इसके उपरांत पुत्र अमिताभ ने पिता कवि बच्चन के जीवन के कुछ एक ऎसे संस्मरण सुनाये जिन्हे सुनने के बाद कवि से भी उतना ही प्यार हो जान स्वाभाविक है जितना उनकी कविताओं से हमें सदैव ही रहा है ।

कवि बच्चन की आत्म-शक्ति का परिचय देते हुये अमित जी ने एक वाकया उपस्थित जन-समूह को सुनाया तो इसीमें उनके दृढ़ निश्चय, इच्छा-शक्ति के साथ-साथ उनके अंदर छिपे हुये कलाकार का भी परिचय मिल जाता है । किस्सा कुछ लम्बा है साथ ही रोचक भी इसे तृतीय खंड में रखने का निर्णय मेर नही मेरी पीठ का है, पीठ जबाव दे रही है ना मै कवि बच्चन जैसा आत्म-बल रखता हूं ना ही मेरे पास श्वेता की दी हुई सुखद कुर्सी है जिसका आपने आज सुबह फ़्यूज़ उड़ा दिया था । फिर भी जाने से पहले कोशिश करता हूं कि आपके लिये वह सहगान का मुखड़ा अवश्य ही उपलब्ध करा सकूं जिसका उपर वर्णन किया गया है –

तुम गा दो मेरा गन अमर हो जाए

(1)
मेरे वर्ण-वर्ण विश्रंखल,
चरण-चरण भरमाये,
गूंज-ग़ूजकर मिटने वाले
मैने गीत बनाये,
कूक हो गई हूक गगन की
कोकिल के कंठों पर,
तुम गा दो, मेरा गान अमर हो जाये ।

(2)
जब-जब जग ने कर फैलाये
मैने कोष लुटाया,
रंक हुआ मै निज निधि खोकर
जगती ने क्या पाया

भेंट न जिसमें मैं कुछ खोउं
पर तुम सब कुछ पाओ,
तुम ले लो, मेरा दान अमर हो जाये
तुम गा दो, मेरा गान अमर हो जाये ।
(3)
सुंदर और असुंदर जग में
मैने क्या न सराहा
इतनी ममतामय दुनिया में
मैं केवल अनचाहा;

देखूं अब किसकी रुकती है
आ मुझ पर अभिलाषा,
तुम रख लो, मेरा मान अमर हो जाये
तुम गा दो, मेरा गान अमर हो जाये ।

(4)
द्य्ख से जीवन बीता फिर भी
शेष अभी कुछ रहता,
जीवन की अंतिम घड़ियों में
भी तुमसे यह कहता,

सुख की एक सांस पर होता
है अमरत्व निछावर,
तुम छू दो, मेरा प्राण अमर हो जाये
तुम गा दो, मेरा गान अमर हो जाये ।
अभय शर्मा
2 दिसंबर 2009 11.00 (रात्रि प्रहर)








Tuesday, December 1, 2009

Bachchan Sandhya Part 3 - 1


बच्चन संध्या भाग – 3

जो बीत गई सो बात गई- कवि बच्चन कि अनन्यतम रचनाओं मे से एक है, कितने गहरे भाव के साथ लिखी इस कविता के लिये जब पुष्पा जी ने जया बच्चन को आमंत्रित किया तो पहले पहल तो मुझे लगा था कि क्या जया जी इतनी गंभीर कविता के साथ न्याय कर पायेंगी, अगर मैने वह प्रसंग़ जया जी तथा बाबूजी के बारे में ध्यान से सुना होता तो अवश्य ही मुझे याद रहता कि जया जी कितनी संवेदनशील है, मुझे इतना ही याद है कि शायद उस जिक्र से मंच पर भी उनकी आंखे भर आई थी –


यह कविता तो अभी कुछ ही दिनों पहले यहां लिखी थी – फिर भी जया जी की प्रस्तुति मेरी उम्मीद से कहीं बहुत ही अच्छी थी, हर कोई तो भाईसाहब की तरह कविता पाठ नही ही कर सकता फिर भी जया जी की काव्यांजलि काफ़ी सुंदर थी –

जो बीत गई सो बात गई ।

जीवन में एक सितारा था,
माना वो बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आनन को देखो
...
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई ।

मुझे यह कहते हुए या बताते हुये विशेष हर्ष नही हो रहा है कि जया जी के बारे में इस प्रसंग को मैने शायद इसलिये ध्यान से नही सुना कि मेरा ध्यान भंग हो रहा था, मै देख रहा था कि भाईसाहव असल ज़िंदगी में भी कितने महान व्यक्तित्व के स्वामी हैं । वास्तव में कई क्षण तो मुझे इस बात का यकीन ही नही हो रहा था कि मै बच्चन संध्या में प्रवेश पा चुका हूं या अमिताभ बच्चन नामक महान कलाकार मेरे से 100-200 मीटर की दूरी पर ही विराजमान है । मै बीच बीच में कुछ कुछ अपने आप में खो सा जाता था । पुष्पा जी अक्सर मनुष्य के साथ अकस्मात क्षणों में कभी कभी ऎसा हो जाता है जब वह लगभग हक्का-बक्का रह जाता है, मुझे आशा है कि मेरी साफगोई से आप दोनो को परेशानी नही होनी चाहिये, जानबूझकर मैने ऎसा नह किया था । जया जी आपका कविता पाठ इतना सुंदर था कि उसने मेरे अमिताभ-मोह को भंग कर दिया था-


मदु मिट्टी के है बने हुये
मधुघट फूटा ही करते है
लघु जीवन लेकर आये है
प्याले टूटा ही करते हैं ।

यहां एक छोटी सी विश्लेषणा अवश्य ही जोड़ना चाहूंगा –
डाक्टर बच्चन को मिट्टी से बेहद प्यार था तभी शायद अपने बारे में उन्होने कहा होगा –

मिट्टी का तन, मस्ती का मन
क्षण भर जीवन, मेरा परिचय !

Abhaya Sharma


December 1/2 2009 12:10 AM




Monday, November 30, 2009

Bachchan Sandhya Part-2 complete

The most respected brother of this universe 
Sadar Charan Sparsh and a very Good Morning 

I bow to thee.. I bow to touch your feet.. I bow to the performer par excellence in you.. I bow to Amitabh Bachchan the living legend of Hindi Cinema.. I bow to the unique presenter of Madhushala.. As I write these above lines I am not taken by any sort of sycophancy.. you brother truly deserve every iota of these bowful bounty that comes your way from someone who may not count as much.. 

 I have some handwritten pages in Hindi on the Bachchan Sandhya.. an account of the program where I met Dr. Bachchan after his death.. it is all right a meeting with him at any time was far more significant to me at any cost.. and I am happy that I paid heed to AZ to go their directly.. 

I am thankful to the consent that Aishwarya expressed on knowing me.. I thank Payal once again to make it possible to find the way to that most mesmerizing evening that I had spent with you..

 My only concern was that I could not touch your feet.. err.. the feet of Dr. Bachchan.. for you enacted that night a role of your father in the most memorable manner and reminisced his life that no book.. no movie.. no account in whatever format would never ever be able to achieve.. you deserve shat-shat pranaam sir.. you deserve to be patted for every presentation and discourse of that evening.. the best part was the caring you showered on the GenNext.. 

When you said at the beginning of their recitations that let me read the first poem so that they could gain some self-confidence.. brother.. I loved that gesture the most.. I wish I could take care of my only son Amrit is the same way.. to help him understand what a fatherly care and concern is all about.. I fail and I fail miserably.. I shall definitely make more efforts in those directions.. 

 Before I sig off for today I share with you the second part of Bachchan Sandhya which concerns Madhushala at the epicentre of the presentation.. Madhushala.. the immortal creation of Dr. Bachchan.. Madhushala.. which even after 75 years of its first rendition by him has lived beyond his mortal physical being.. Madhushala which offers lessons for each one fo us in every hour we live on this earth.. 

Madhushla which when recited by you gave ne much more pleasure than Sir Manna Dey did it some 30 to 40 years back.. Madhushala that embraces us in its foil like no other work of Hindi poetry could possibly achieve.. 

Madhushala by Dr. Harivansh Rai Bachchan has left an indelible mark on my mind and heart like none other.. He is as great as Munshi Premchand.. He is as great as Shakedpear.. He has same height of achievement as Kalidas.. He has crossed every border and frontier in his beautiful creation.. and I am sure world is going to be richer with this new coffeetable edition in Hindi and English..

No, no, brother, you don't have to gift me this book.. I shall buy it when I have means and then I would come to meet you for the first time to get an autograph.. your autographs as I can not possibly go to heavens to take Dr. Bachchan's.. lol.. 

 बच्चन संध्या – भाग 2 

इससे पहले कि हम लोग इस सफर में आगे बढ़ें मै पायल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसके सहयोग के बिना शायद मै बच्चन संध्या से प्यासा ही घर को लौट जाता । और चलिये ‘अकेलेपन का बल पहचान’ के बाद भाईसाहब ने एक अन्य रचना प्रस्तुत की जिसका मुखड़ा था – मै सुख पर सुखमा पर रीझा इसकी मुझको लाज नही है .. 

 पुष्पा जी ने बड़े ही सुंदर ढंग से मधुशाला की भूमिका बांधते हुये कहा कि बच्चन जी ने वैसे तो कई एक कवितायें लिखी है पर अमिताभ जो स्वयं उनकी एक श्रेष्ठतम रचना है (इसमें तो संदेह की कोई गुजाइश ही नही है ) उन्हीके द्वारा प्रस्तुत है बच्चन जी की सर्वश्रेष्ठ रचना मधुशाला । एक छोटे से परिचय संगीतकार कल्याण जी के पुत्र विजू शाह के साथ जब अमिताभ बच्चन ने मधुशाला पढना प्रारंभ किया कोई भी मंत्रमुग्ध हुये बिना नही रह सकता था करतल तथा चुटकी के साथ मद्धिम स्वर में मैने भी उनका साथ निभाया । 

अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला .. (125) इस छंद के साथ मधुशाला का श्रीगणेश करते हुये अमिताभ बच्चन जी ने अगला छंद वही पढ़ा जिसको स्वयं अपनी आवाज में बच्चन जी ने मधुशाला (मन्ना डे) के प्रारंभ में रिकार्ड किया था मदिरालय जाने को घर से चलता है पीने वाला (6) ... 

 इससे पहले मैं यह बताना तो आपको भूल ही गया कि किस प्रकार पुष्पा जी ने अपनी प्रस्तावना में मधुशाला के प्रति जो कुछ कहा वह अत्यंत प्रशंसनीय था, जैसे जब लोगों ने बच्चन जी की मधुशाला के बारे में गांधी जी से यह कह कर शिकायत की कि कैसे बच्चन की मधुशाला शराब के प्रचार का काम कर रही है तब कैसे यथार्थ से परिचित होने पर उन्होने लोगों को समझाया कि मधुशाला शराब की बिक्री बढ़ाने के लिये नही बल्कि जीवन के मूल्यों को ध्यान में रखकर लिखी गई है, वस्तव में सत्य ही है कि मधुशाला में मदिरालय, मदिरा, प्याला, साकी, हाला मात्र निमित्त है कवि के मन की बात तो जीवन के प्रति अभिव्यक्तियों से बेजोड़ रूप से जुड़ी हुई है । 

अमिताभ बच्चन ने अपने बाबूजी कविवर बच्चन के परिचय में उनके अथक परिश्रमी होने की बात भी कही- खासकर अपने लेखन के प्रति उनकी लगन को देखते हुये उन्होने एक किस्सा सुनाया जिससे अपने लेखन के प्रति बच्चन जी की साधना का सही प्रमाण मिलता है। उन्होने बताया कि कैसे बाबूजी जब लिखने के लिये बैठते थे तब दरवाजे पर एक पट्टी टांग देते है कि उन्हे किसी भी हालत में डिस्टर्ब ना किया जाये और घंटों लिखते रहते ।

एक विशेष प्रसंग में उन्होने बताया कि एक दिन जब अचानक किसी कारण वश वे उनके कमरे में गये तब देखा कि बाबूजी अपने बांये हाथ की गरम पानी के बर्तन में रखकर सिकाई कर रहे थे । मैने उनसे पूछा कि वे अपने बांये हाथ की सिकाई क्यों कर रहे है तब डाक्टर बच्चन ने कहा कि लिखते लिखते मेरा हाथ थक गया था आराम के लिये इसे गरम पानी में डाल दिया है । अमित जी ने उनसे पूछा बाबूजी आप तो दांये हाथ से लिखते हो फिर बांये हाथ की सिकाई का क्या मतलब । तब उन्होने समझाया कि लिखता तो मै दांये हाथ से ही हूं पर अपनी इच्छा-शक्ति से उस दर्द को मैने अपने बायें हाथ में ट्रांस्फर कर दिया है अब मै बेधड़क होकर बड़े आराम से अपने दायें हाथ से लिख सकता हूं और बांये हाथ की सिकाई भी चल रही है । 

अमित जी ने यह भी बताया कि कैसे जब वे बैठ कर लिख रहे होते और थक जाते तो खड़े होकर लिखना शुरू कर देते फिर खड़े-खड़े थक जाते तो फिर से बैठ कर लिखना शुरू कर देते, भई क्या बात है कवि बच्चन की, कैम्ब्रिज में थीसिस के साथ साथ कविता लेखन का सिलसिला भी चलता रहा, ऎसे कठोर परिश्रमी थे हमारे कविवर हरिवंशराय बच्चन जी। 

 इस के बाद जिन छंदो को अमिताभ बच्चन ने प्रस्तुत किया उनका छोटा सा विवरण देते हुये हम लोग आगे बढ़ते है, जिन पाठकों को अधिक जानकारी लेनी हो वे चार भागों में लिखी उनकी आत्मकथा में विस्तार से उनके बारे में जान सकते है – 

मदिरालय जाने को घर से .. के बाद मधुशाला की प्रमुख पक्तियां भाई आमिताभ ने पढ़ कर सुनाईं वे ये रहीं - 
 एक बरस में एक बार ही जलती होली की ज्वाला 
एक बार ही लगती बाजी जलती दीपों की माला .. (26) 

संप्रदायिक तनाव के विरुद्ध मधुशाला की यह पंक्तियां तो मुझे विशेष रूप से प्रिय है हो सकता है शायद यहीं से मैने उनके साथ साथ कुछ एक पंक्तियों में अपने सुर के तार भी खोल दिये हों ठीक से याद नही । उस समय भाईसाहब की आवाज चारों दिशाओं में व्याप्त थी मैं भी उसमें अगर बह गया तो क्या हुआ –
 मुसलमान औ हिन्दू है दो एक मगर उनका प्याला .. (50) 

 कवि बच्चन ने जीवन मरण का नितांत संजीदगी के साथ हवला देते हुये जो अभूतपूर्व पंक्तिया कलमबद्ध की है उन्हे सुनाते हुये भाईसाहब मधुशाला मे डूबते चले गये, आनंद की उस चरम सीमा का बखान या बयान कर पाना शब्दों के वश के बाहर की बात है ।

यह बात मेरे साथ उपस्थित भारतीय विद्या भवन के परिसर में जमा लोग ही समझ सकते है – 
 यम आयेगा साकी बनकर साथ लिये काली हाला .. (80) 

 मेरे अधरों पर हो अंतिम वस्तु न तुलसी-दल प्याला .. 
(82) 

 या मेरे शव पर वह रोये हो जिसके आंसू में हाला .. (83) 
और चिता पर जाय उंडेला पात्र ना घृत का, पर प्याला .. 
पीने वालों को बुलवा कर खुलवा देना मधुशाला (84) 

इस द्वितीय भाग को मै यहि समाप्त करता हूं, अगला अंक हम जया जी द्वारा अर्पित काव्यांजलि के साथ प्रारंभ करेंगें । 
टिप्पणी – मधुशाला की जिन पक्तियों को भाईसाहब अर्थात अमिताभ बच्चन ने जिस तन्मयता के साथ प्रस्त्तुत किया है उनके बोल इस प्रकार थे –
 (125) 
अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला, 
अपने युग में सबको अदभुत ज्ञात हुआ अपना प्याला,
फिर भी वृद्धों से जब पूछा एक यही उत्तर पाया - 
अब न रहे वे पीनेवाले, अब न रही वह मधुशाला!

 (6) 
मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला, 
'किस पथ से जाऊँ?' असमंजस में है वह भोलाभाला, 
अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ - 
'राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।'

 (26)
एक बरस में, एक बार ही जगती होली की ज्वाला, 
एक बार ही लगती बाज़ी, जलती दीपों की माला, 
दुनियावालों, किन्तु, किसी दिन आ मदिरालय में देखो, 
दिन को होली, रात दिवाली, रोज़ मनाती मधुशाला

 (50) 
मुसलमान औ' हिन्दू है दो, एक, मगर, उनका प्याला, 
एक, मगर, उनका मदिरालय, एक, मगर, उनकी हाला, 
दोनों रहते एक न जब तक मस्जिद मन्दिर में जाते, 
बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला!

(80) 
यम आयेगा साकी बनकर साथ लिए काली हाला, 
पी न होश में फिर आएगा सुरा-विसुध यह मतवाला, 
यह अंतिम बेहोशी, अंतिम साकी, अंतिम प्याला है, 
पथिक, प्यार से पीना इसको फिर न मिलेगी मधुशाला

(82)
मेरे अधरों पर हो अंतिम वस्तु न तुलसीदल प्याला 
मेरी जिव्हा पर हो अंतिम वस्तु न गंगाजल हाला,
मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना 
राम नाम है सत्य न कहना, कहना सच्ची मधुशाला

(83) 
मेरे शव पर वह रोये, हो जिसके आंसू में हाला 
आह भरे वो, जो हो सुरभित मदिरा पी कर मतवाला, 
दे मुझको वो कान्धा जिनके पग मद डगमग होते हों 
और जलूं उस ठौर जहां पर कभी रही हो मधुशाला

 (84) 
और चिता पर जाये उंडेला पात्र न घृत का, पर प्याला 
कंठ बंधे अंगूर लता में मध्य न जल हो, पर हाला, 
प्राण प्रिये यदि श्राद्ध करो तुम मेरा तो ऐसे करना 
पीने वालों को बुलवा कऱ खुलवा देना मधुशाला

अभय शर्मा 30 नवंबर 2009, 1 दिसंबर 2009 1.10 रात्रि प्रहर

Bachchan Sandhya - Part 2

बच्चन संध्या – भाग 2

इससे पहले कि हम लोग इस सफर में आगे बढ़ें मै पायल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसके सहयोग के बिना शायद मै बच्चन संध्या से प्यासा ही घर को लौट जाता ।

चलिये ‘अकेलेपन का बल पह्चान’ के बाद भाईसाहब ने एक अन्य रचना प्रस्तुत की जिसका मुखड़ा था –
मै सुख पर सुखमा पर रीझा
इसकी मुझको लाज नही है ..

पुष्पा जी ने बड़े ही सुंदर ढंग से मधुशाला की भूमिका बांधते हुये कहा कि बच्चन जी ने वैसे तो कई एक कवितायें लिखी है पर अमिताभ जो स्वयं उनकी एक श्रेष्ठतम रचना है (इसमें तो संदेह की कोई गुजाइश ही नही है ) उन्हीके द्वारा प्रस्तुत है बच्चन जी की सर्वश्रेष्ठ रचना मधुशाला । एक छोटे से परिचय संगीतकार कल्याण जी के पुत्र विजू शाह के साथ जब अमिताभ बच्चन ने मधुशाला पढना प्रारंभ किया कोई भी मंत्रमुग्ध हुये बिना नही रह सकता था मैने भी संगीत और स्वर के साथ उनका साथ निभाया ।
अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला (125) .. के इस छंद के साथ मधुशाला का श्रीगणेश करते हुये अमिताभ बच्चन जी ने अगला छंद वही पढ़ा जिसको स्वयं अपनी आवाज में बच्चन जी ने मधुशाला (मन्ना डे) के प्रारंभ में रिकार्ड किया था
मदिरालय जाने को घर से चलता है पीने वाला (6) ...

Sunday, November 29, 2009

Bachchan Sandhya part-1

आदरणीय भाईसाहब
सादर चरण स्पर्श
कुछ समय मुझे लगा है यहां बच्चन संध्या के बारे में कुछ अधिक बताने में, अभी सिर्फ़ भूमिका ही लिख पाया हूं, वास्तव में बहुत कुछ अभी भी लिखा जाना बाकी है - प्रयास मेरा यही रहेगा कि मै हिंदी के महान कवि की 102 वीं वर्षगांठ का विवरण हिंदी में ही कर सकूं -
28 नवंबर 2009
एक शाम अमिताभ के साथ – मैं भाईसाहब से मिला भी और नही भी मिला –

पहले मिलने के बारे में कह लेता हूं, ना मिलने का गिला बाद में ही करते हैं ।

जी हां, हम बच्चन संध्या के आयोजन के बारे में ही बात कर रहे हैं, पिछले 2-3 दिनों से दिमाग इसी उलझन में फंसा था कि कैसे बच्चन संध्या में हाजिरी लगाई जाये । अक्सर ऎसा होता है कि आदमी सोचता कुछ है और होता कुछ और ही है ।

यकायक मेरे समने अभिषेक और एश्वर्या खड़ॆ थे, अकस्मात मुझे कुछ कहने की बात ही नही सूझी, मै अपने मन की कोई भी बात उनसे नही कह पाया, न पा के बारे में, न ही ओबामा द्वारा दी गई दावत के बारे में, यहां तक कि भाईसाहब को चरण स्पर्श पहुंचाने की गुज़ारिश भी नही कर सका, बस यही कह पाया कि मैं ब्लाग पर लिखने वाला अभय शर्मा हूं और मेरे पास पास नही है साथ ही एश्वर्या को मैने वे दो पन्ने भी थमा दिये – प्रणय-प्रसंगिनि तथा कवि का सम्मान नामक कविताओं वाले । एश्वर्या ने अपने पास खड़ॆ एक व्यक्ति को मेरी ओर इशारा किया और शायद मुझको अंदर ले आने का संकेत उन सज्जन को दिया, मैं बहुत ही उत्साहित होकर लपक कर आयोजकॊं के पास पहुंचा और अपनी बात उनके सामने रख दी जिसे अनसुना कर दिया गया मै फिर लपक कर उन सज्जन तक पहुंचता तब तक वे वहां से अंतर्धान हो चुके थे ।

निराश हताश अभय शर्मा कभी इससे तो कभी उससे बस यही गुहार लगाता रहा कि यदि एक पास का इंतजाम हो जाये तो क्या ही अच्छा हो । जब कहीं से कोई बात बनती नही दिखाई दी तो पैसों तक का हवाला देकर पास हासिल करने की भी कोशिश की, प्रसून जोशी को प्रणाम कर यह फरियाद भी जोड़ दी कि आप भाईसाहब को यह बता दें कि मै यहां बाहर ही खड़ा हूं मेरे पास पास नही है, एक अन्य कविता के पीछे एक दूसरा संदेश मैने भाईसाहब कि लिये लिख दिया जो प्रसून जी को थमा दिया था मै आशान्वित था कि अब तो मेरा काम बन ही जायेगा, पर कहां साहब, समय गुजरता जा रहा था और स्वागत से पहले ही विदाई का आभास मुझे (आने के ही साथ जगत में कहलाया जाने वाला) हो रहा था ।

तभी किस्मत ने पलटा खाया एक बहुत ही सुशील कन्या जिसका नाम पायल था उसने मेरी परेशानी को समझा, मुझे धीरे से बताया कि बाईं तरफ़ अमित जी की वैन खड़ी है वे अभी अंदर नही ही गये होंगें, अगर वे आपको पहचानते है तो अवश्य ही आपको पास मिल सकता है । मैने आव देखा न ताव, तेजी के साथ निर्दिष्ट गली की तरफ़ लपका, कुछ एक पुण्य कर्म मैने किसी जन्म में अवश्य किये होंगे, एक सज्जन हाथ में कई एक पास लिये कुछ खास लोगों को बांट रहे थे, आनन-फानन में मैने अपना आई-कार्ड दिखाया और संक्षिप्त रूप में उन्ह यह भी बताया कि मै भाईसाहब के ब्लाग पर लिखता हूं, उन्होने बिना कुछ और कहे या सुने ही एक पास जिस पर वाई-41 लिखा मेरे हाथ में थमा दिया ।

मेरे पैरों में जैसे बिजली की सी चाल आ गई, जल्दी ही मैने घर पर फोन मिलाकर सविता व अमृत को अपनी इस सफलता की सूचना दी, और सीना चौड़ा करके आयोजकों को अपना पास दिखाते हुये तेजी से बच्चन संध्या के कार्यकरम मेम सम्मिलित होने के लिये जैसे उड़ा चला जा रहा था, मुझे तो उस समय यह भी ज्ञात नही था कि मेरे पास जो पास था वह बालकनी का पास था और वह भी आखिरी पंक्ति , मेरा दिमाग इस बात से बिल्कुल भी विचलित नही था, मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नही थी, मेरा दिमाग तो इस समय डॉक्टर बच्चन के साथ था । शीघ्रता के साथ मैने अपनी मज़िल पर लिफ़्ट रुकते ही हाल में प्रवेश किया । कार्यक्रम बस प्रारंभ ही हुआ था, शायद भवन के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र लाल मेहता स्वागत भाषण कर रहे थे । कुछ ही देर में पुष्पा भारती जी ने मच संभाल लिया था और भाईसाहब ने बिना भारी भरकम भूमिका के साथ काव्यांजलि की पहली कविता अर्पित की –

अकेलेपन का बल पहचान ..

अभय शर्मा
29/30 नवंबर 2009 1:15 AM IST

Thursday, November 26, 2009

Janm din kI shubh Kaamanayen

जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।
जिस दिन मेरी चेतना जगी मैंने देखा
मैं खड़ा हुआ हूँ इस दुनिया के मेले में,
हर एक यहाँ पर एक भुलाने में भुला
हर एक लगा है अपनी अपनी दे-ले में
कुछ देर रहा हक्का-बक्का, भौचक्का-सा,
आ गया कहाँ, क्या करूँ यहाँ, जाऊँ किस जा?
फिर एक तरफ से आया ही तो धक्का- सा
मैंने भी बहना शुरू किया उस रेले में,
क्या बाहर की ठेला-पेली ही कुछ कम थी,
जो भीतर भी भावों का ऊहापोह मचा,जो किया,
उसी को करने की मजबूरी थी,जो कहा,
वही मन के अंदर से उबल चला,

जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।

मेला जितना भड़कीला रंग-रंगीला था,
मानस के अन्दर उतनी ही कमज़ोरी थी,
जितना ज़्यादा संचित करने की ख़्वाहिश थी,
उतनी ही छोटी अपने कर की झोरी थी,
जितनी ही बिरमे रहने की थी अभिलाषा,
उतना ही रेले तेज ढकेले जाते थे,
क्रय-विक्रय तो ठण्ढे दिल से हो सकता है
,यह तो भागा-भागी की छीना-छोरी थी;
अब मुझसे पूछा जाता है क्या बतलाऊं
क्या मान अकिंचन बिखराता पथ पर आया,
वह कौन रतन अनमोल मिला ऐसा मुझको,
जिस पर अपना मन प्राण निछावर कर आया,
यह थी तकदीरी बात मुझे गुण दोष न दो
जिसको समझा था सोना, वह मिट्टी निकली,
जिसको समझा था आँसू, वह मोती निकला।

जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ jo
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।

मैं कितना ही भूलूँ, भटकूँ या भरमाऊँ,
है एक कहीं मंज़िल जो मुझे बुलाती है,
कितने ही मेरे पाँव पड़े ऊँचे-नीचे,
प्रतिपल वह मेरे पास चली ही आती है,
मुझ पर विधि का आभार बहुत-सी बातों का।

पर मैं कृतज्ञ उसका इस पर सबसे ज़्यादा
नभ ओले बरसाए, धरती शोले उगले,
अनवरत समय की चक्की चलती जाती है,
मैं जहाँ खड़ा था कल उस थल पर आज नहीं,
कल इसी जगह पर पाना मुझको मुश्किल है,
ले मापदंड जिसको परिवर्तित कर देती
केवल छूकर ही देश-काल की सीमायें
जग दे मुझपर फैसला उसे जैसा भाये
लेकिन मैं तो बेरोक सफ़र में जीवन के
इस एक और पहलू से होकर निकल चला।

जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।

Dr. Harivansh Rai Bachchan

Respected Dr. Bachchan
Sadar Charan Sparsh

I wanted to wish you a happy birthday Sir, Many Happy returns of the day.. To be frank and honest with you I thought I should have talked with you in Hindi.. then I realised it does not matter.. it does not really matter as you were a PhD. on Yeats and in English Literature.. does it really मatter.. I mean does te language really matter when one has to express.. sometimes just the silence is much more communicative than the language or the words we speak..

I know last year it was one of those acts of terror that had shook Mumbai like never before.. that we could not really be in a wishing mood the next morning.. this year brother Amitabh has organised a Bachchan Sandhya at Bhavan's auditorium.. I am unable to e part of it.. jisake naseeb mein jitana likha hai use na usase jyada na hi usase kum , nahi mil sakata..

I know this letter may never reach you as it does not carry any postal address or even an email id.. it is all right.

मन का हो तो अच्छा है
न हो तो और भी अच्छा है ।

चलिये आपसे कुछ और बात करने से पहले मैं यह बता देता हूं कि आज मन में कोई दुविधा नही है, मैं इस बात से नाहक ही परेशान था कि आपसे कभी मिल नही सका जहां मन मिले हों वहां तन का मिलना क्या कुछ मायने रखता है । इस बात का मुझे संतोष है कि मै अपनी भावनाओं को कम से कम व्यक्त तो कर सकता हूं इस पर तो कोई पाबंदी नही है, किसी किस्म का पहरा नही है, किसी टिकट या पास की भी कोई आवश्यकता नही है फिर मै अपने मन की बात क्यों न कहूं ।

आप जिस लोक में आज निवास करते हैं वहां के बारे में मुझे अधिक सूचना या जानकारी नही है फिर भी कहीं आस-पास ही श्रीमती तेजी बच्चन का भी निवास स्थल होगा इस बात में संशय नही है, आप लोग एक दूसरे से कभी-कभी मिलते है या नही । किस तरह का जीवन रहता है वहां, लेखन सामग्री इत्यादि उपलब्ध रहती हैं या नही और कविताई कैसी चल रही है, मैं तो यही चाहता हूं कि आप अपनी कविताओं से उस लोक में भी सभी को आनंद प्रदान करते रहें । मातामयी तेजी जी को भी अगर संभव हो तो मेरा प्रणाम अवश्य ही पहुंचा दीजियेगा ।

आपका एक प्रशंसक
धरती वासी - अभय शर्मा

Sunday, November 22, 2009

Madhushala in Harivansh Rai Bachchan's Own voice !!!

Madiralay jaane ko ghar se
chalta hai peene vala
madiralay jaane ko ghar se
chalta hai peene vala
kis path se jaaon
asmanjas mein hai vo bhola-bhala
alag alag path batalate sab
alag-alag path batalate sab
par main yah batalata hoon
raah pakad tu ek chala chal
paa jayega madhushala
paa jayega madhushala..

followed by Manna Dey sahab's rendition

Madhushala Rendition by me recorded by Amrit..

apane yug mei sabko anupam
gyaat hui apani haala
apane yug mei sabko adbhut
gyaat hua apana pyaala
..

Mele Mein khoi Guzariya

Mele mein hkhoi Guzariya (recited by Amitabh Bachchan son of Dr. Harivansh Rai Bachchan)


किसको भूलूं या फिर किसको-किनको याद रखूं
सभी सगे है मेरे अपने कैसे फिर उनको छोड़ूं
हे मेरे मन सुन मेरी धुन दुविधा में तू मत पड़ना
जब जी चाहे जितना चाहे याद सभी को कर लेना

अभय शर्मा

Dr. Bachchan's first meeting with Miss Teji Suri

(Foreword: The time is around 29-31st December 1941, or was it 1940. I am not sure, Dr. Bachchan was in the midst of a kavi Sammelan at Abohar. Probably he had just received a telegram from his friend Gyan Prakash Jauhari (Prakash in the story!). These are the translations of the pages 170-172 of the second part of his biography Need ka Nirmaan Phir)

प्रतिधव्नित करता रहा है
शून्य जो तूने कहा है
इसलिये तुमको प्रणय के
एक दिन देगी सुनाई
दुर्निवार पुकार।

I had received an urgent long telegram from my friend Prakash, the contents of which insisted that I shall possibly reach Bareilly from Abohar at the very earliest. The words in the telegram were grafted with such an intense request that I could not do anything other than reaching Bareilly. In fact it wasn’t a mere telegram it was a sort of a call of destiny!

There was a Lucknow bound night passenger from Delhi that also went via Moradabad-Bareilly. On 30th Morning I left Abohar fpr Delhi and reached there in the evening, from there took the night train and reached Bareilly on the morning of 31st. Prakash had moved into a new bungalow which was next to electric house. When I reached his bungalow riding a tonga, it must have been around six or six thirty. It is actually quite dark in winters at such early hours and Prakash was still asleep. His servant informed him of my arrival and he directed him to send me to his bedroom (Thinking – who possibly could have arrived at such an early morning!). He was still inside his quilt, a blue shade night lamp on his bedside was on. I sat close to his bedside, he took my right hand into his left and pulled it inside the quilt, pressed it in such a way so as to suggest and express to me – that whatever you have been through in the last two months is not unknown to me, I know everything! I am aware you have undergone multitudes of troubles, I have complete sympathy for that, don’t feel that you are alone, I am with you, try to cheer up, keep your hopes alive.

I said to myself, look who was expressing such great sympathy towards me, someone who had not been happy within himself. Who had hidden all his internal sufferings with his external smile, who was always highly considerate of every troubled soul, who wanted that every person be cheerful and happy on this earth! Atleast so very true for me!

(Here it would be appropriate to tell that Gyan Prakash Jauhari of Bareliiy college was a friend of Dr. Bachchan who had earlier helped and supported him in life in his tough times, that he had his own problems in life which he hardly discussed with others- he always tried to embrace his friends into happiness!)
कल मुर्झाने वाली कलियां
हंसकर कहती है मग्न रहो।

(The buds destined to be on deathbed the next day suggest with a smile remain cheerful!)

Only buds that are indifferent of their own fate can possibly propagate the thought to remain cheerful to others. With the murmurs of my arrival, his wife Prema also woke up in her bed. Aditya and Uma also joined us from their rooms and covered their feet with warmth of the quilt on Prakash’s bed. It was our first meeting since the death of my father, naturally the conversation had to begin with reflections of condolences and picking up of threads from thereon.

Mind is such an extremely wonderful machinery. No one knows, who could initiate it into which directions and at what speeds with what results. My mind took me to the old Allahabad days of Adityas’ room at new katara, All Saints House of Civil Lines, Women’s hostel of university, BaSudha cottage of Bailey Road ( which was thus enchristened by my fellow poet Pantji : Ba – Bachchan, Su – Sumitranandan and Dha – for Dharan which means to holding, i.e. the house of house of Bachchan and sumitranandan in short), the Phaphamau bridge, my father’s room at our katara home, lawan of the girls school where Iris was teaching, the deadbody of my father lying in the room of a flat close to Basudha, yes we are in the midst of expressions over his death, that they are probably unaware of yet another death in my family, that none would like to rake up such issues. All this crossed my mind in a flash of a second and was writ over my face. The condolences offered include substantially condolences for this other death too!

Such is the human nature that it understands and communicates without words being exchanged! What was going on in his mind, I could understand, and what I could understand was equally ably conceived by him quite well. Words sometimes are merely crude way of expressing feelings, when the situation is grave the eyes do conversation, the body language speaks, expressions on our face, colour of our skin - they all portray the state of our mind like no word could ever describe. And whatever was being communicated or expressed did bring to surface the same facts and thoughts that I once pretended that I wanted to erase from my memory that I believed I had left behind! In reality nothing can ever be left behind and forgotten, if we exert forces to expel such thoughts they seem to take deeper roots. I often feel that this exercise of forgetting becomes an object to remember what we like to forget! Prakash grasps the fact that atmosphere has become unduly tense and difficult to move ahead, he call his servant and orders him to serve tea to us. Tea arrives, Prakash indicates to Prema to call Teji as well , she must have been up by now.

I heard this name in his household for the first time. I am told teji, in fact is Miss Teji Suri, she teaches psychology in Fatehchand college of Lahore, where Prema had gone as a principal, Prema stayed with her in Lahore and and had asked her to join us for Christmas vacations. She is put up in the adjacent room.

In a flick of a second, one of the door opens up slowly, and miss Suri enters into our room – smiling, medium height, compact body with big eyes, long nose medium lips neither too full nor too thin, bright shining teeth, the chin only as round as could defy to be termed pointed – nearly a face of a greek woman. She had wrapped a black dupatta around her face that necessarily accentuated her fair complexion a little more. Her eyes were still beset with some tender sleepiness in them. She was wearing a purplish salwar kameez and just hung a woolen coat on her for protection from the cold. The moment she entered the room, I got up from my seat with little uncomfort of confronting a new face. Prema introduced her – my friend Teji, Prakash introduced me – My friend Bachchan. The beauty of the first sight of Teji was enough to attract with gratitude. Realizing the melancholic state of my mind had she not looked up at me with that impulsive impressive look of her tender eyes, I would have definitely turned my focus away from her! She settled herself on the other end of the Bed of Prakash, who had now adjusted himself to a half lying position to accommodate. I was sitting opposite her on the other end. So far there was only the glow of the night lamp in the room, I felt that after Teji entered it appeared as if another lamp had been lit, such was the glow of her presence!

I shall write more of the first encounter with Shrimati Teji Bachchan from the autobiography of our beloved great poet Dr. Harivanshrai Bachchan. I wanted to end this first writing with the observation that Miss Teji Suri entered the life of Dr. Bachchan as a source of new light!)

Friday, September 18, 2009

Navya-Agastya - Hi!


Abhaya says: Your comment is awaiting moderation.
September 19, 2009 at 9:29 am
The MMMMost Respected Brother

Sadar Charan Sparsh
Mai kya kahoon, kya kah sakata hoon! Oh, the post starting with Fatima went on to the two children with their children like desire and nothing more.. a Nana obliging as best as he could.. the kind and honest gesture for brotherhood to persist on this earth… Bhaai tussi great ho..A song which comes to mind though has nana in different meaning I still sing it for the other meaning (the you.. to Agastya and Navya.. loo she says why Agastya and navya it should be Navya and Agastya.. I came to his world before him.. )it is all right little one the song for Navya and Agastya ( vaise bhi in India it has always been lady’s first and that a little lady she is as you said..) Nana to you says ..

Nana karate pyaar

tumhi se kar baithe

karna thhaa ikraar

tumhin se kar baithe

Nana karte..
and a special one to all the kids of this world..

bachhe man ke sachhe

bachhe man ke sacche

yeh woh nanhe phool hain

jo bhagwaan ko lagate pyaare..

inke liye koi gair nahi

inko kisi se bair nahi..

Agastya and Navya.. could you tell me the movie and the actor who is singing it on the screen.. if yu have not seen the mvie watch it here.. not the movie but the song..
http://www.youtube.com/watch?v=ueDM7iQkyaw
She is related to you in a way too close.. if you know what I mean.. and just tell her that she was at her best in the movie when you meet her next…
what ek aur gaan sunaaoon.. ladd kyo rahe ho talwar to agastya ki hi thee.. tumhe to navya sirf diary hi chahiye thee naa aur ek pencil.. phir.. chalo.. uski talwaar usko dedo jisne mangavaai thee.. ( I am sorry.. if I am sounding harsh.. how could I.. ).. kaun sa gaana sunoge.. Naanu ki awaj mein sunoge ya bachchon ke saath sunoge.. ya phir sher ki kahani sunoge.. ek gaana hai aisa jismein tum logo ki teeno shart poori ha sakati hain.. kaise..

aise..

Mere paas aao mere doston

ek kissa suno…
http://www.youtube.com/watch?v=bnvh6t4KEwE
mazaa aa gaya naa.. hmmm.. naanu hain na.. saare hindustaan ke saare bachchon se bahut bahut pyaar karte hain.. haaan..
Love to you in equal measures ( No discriminations to either of you! if you know wha I mean..) Amrit says Hi! to both of you.. arrey vo to school gaya hoga..to kya huaa.. chalo bhaai mila lo haath.. ab ham bhi hain tum logo ke saath.. samajhe.. nahi samjhe..
Abhaya Sharma September 19 2009 9:35 AM IST
Post Script. Bhaai..last shraddh kal thhaa, aaj pahla navratra hai.. hot hai bhaai.. aapke paas singapore mein panchag thode hi rakkha hai.. anyway My best wishes to every single human being during the festive season..allah, jesus, ram mein koi fark nahi hotamano to maano mujhko koi fark nahi padata(Bhaai ek last question.. agar in dono ke mummy papa ko bura na lage to kya aap Navya aur Agastya ke birthdays bata sakate hain.. haan bhai Navya… tumhara birth year nahi poochh raha hoon.. chinta mat karo..)

Abhaya says:
Your comment is awaiting moderation.
September 19, 2009 at 9:32 am
Oh My God..Look minus the untyped K what does it become.. oops.. sorry.. is saale keyboard ki to..I hope people are inteliigent enough to make what they were supposed to make of the missing letters in this case or in other cases too..

Wednesday, September 16, 2009

The Life and Times of a Legend - Amitabh Bachchan



Respected Brother
Sadar Charan Sparsh

The way you have described your association with great Shashi Kapoor it indeed speaks highly of your narratory powers.. I feel this way you could on your own create a TV show .. My Life My Times.. where you could single handedly list out some persons and your associations with them.. no we don't want no anchors.. maybe not even the person being described.. actually he could come in at the end to say what he thought of your narration.. some names that come to my mind and I hope the ones you would not mind doing.. say in a 5 minute narration or so.. why should a program necessarily be of a longer duration.. I am sure it would be the most eagerly awaited 5 minutes..

To begin with could we start with the couple who are proudly responsible for your existence -

1. Dr. Harivansh Rai Bachchan & Shrimati Tej Bachchan
2. Khwaja Ahmed Abbas
3. Prithvi Raj Kapoor, Raj Kapoor & Shammi Kapoor
4. SHASHI KAPOOR
5. Yash Chopra
6. Abhsihek Bachchan - the actor
7. Aishwarya Rai Bachchan - the most beautiful actor
8. Pandit Jawahar Lal Nehru/Indira Gandhi/ Rajiv and Snjay Gandhi
9. Dilip Kumar
10. Pran Sahab
11. Your Immediate Family - You, Jaya ma'm, Shweta and Abhishek ( The early years)
12. The complete Bachchan filmy family (AB Sr., JB, AB Jr. ARB)
13. Waheeda Rahman
14. Guru Dutt Sahab
15. Om Prakash Sahab
16. Mahmodd bhaai
17. Hrishikesh Mukherjee
18. Vinod Khanna
19. Rajesh Khanna
20. Shatrughan Sinha
21. Dharmendra paaji
22. Nirupa Roy
23. Jaya Bhaduri (the actor and not as wife)
24. Hema Malini
25. Zeenat Aman
26. Rakhee
27. Smita Patil
28. Parveen Babi
29. Rekha
30. Prakash Mehra
31. Manmohan Desai
32. Shahrukh Khan
33. Akshay Kumar
34. Hrithik Roshan
35. Ajay Devgan
36. Kajol
37. Kareena Kapoor
38. Rani Mukherji
39. Sanjay Leela Bhansali
40. Sujoy Ghosh
41. Kishore Kumar


I think that is too long a list and it is too incomplete as well.. it does speak good to see you talk about these and other people even for 5 minutes or maybe even less in a serial.. I am sure it would be a bigger hit that the big boss and much more useful than the odd advertisements that you do.. Satyam bhai would not raise his eyebrows too..
we would all see the extension of the blog to rub onto Television.. I eman you need not restrict to people alone. you could add places and events as well.. I am sure you would have very memorable experiences of some places.. after all this who could ever possibly complain ki aap yah kyon nahi karte ya vo kyon nahi karate..
I have thought of some good titles as well..

1. Mera Jeevan.. Mere Anubhav
2. The Life and Times of a legend
3. The Men Behind the Show..
4. Bachchan ki Kahani Bachchan ki jabaani

I think I must get myself curtailed at this juncture lest you ask your whoossing actors to come into their acts..

With never ending love and respect and ever growing affection for you..
Abhaya Sharma September 17 2009 9:15 AM

An Old Post - 24 January 2009

Respected Brother,
Sadar Charan Sparsh,

For once, I thought that I were standing by your side in that august company of the greats like Vikram Seth, Chetan Bhagat and the rest at the most majestic moment of time. I must add here that I had earlier planned to keep this day entirely for your proud parents – Dr. Bachchan ( I somehow do not find the courage to address him with his first name – more as matter of respect) and Shrimati Teji Bachchan, who as per records that I possess probably registered their marriage on this day in 1942, I was under the impression that it was earlier.

With due regards I herewith present to you my work for the event, fortunately for me in the poetic form. I remember Dr. Bachchan had referred somewhere in his autobiographical account that the mood of writing poetry does not persist too long and one must not miss the opportunity when that time is there. I concur with the great poet as I too found that some of my best poetic thoughts emerged from the subconscious and could not be reconstructed later since I did not write them down. I hold computers responsible for holding me away from the usual pen and paper approach.

The sudden disappearance of light when I was first compiling my post online has woken me up. This particular piece has now been written down after that realization of the time tested method of writing- the pen and paper!

कवि बच्चन के जीवन में

प्रणय प्रसंगिनी बन कर
जब से तेजी आईं जीवन में
शोक हर्ष से हार गया तब
फिर कविता उपजी थी मन में
दुविधायें सुविधायें बनकर
चहक उठी थी आंगन में
अमित-अजित की आभा से
कवि पिता रुप में थे जन्में
तेजी ने जब सहयोग दिया
कैम्ब्रिज जाकर तब शोध किया
राक्षस कितने ही आये पर
तुमने उनका प्रतिरोध किया
इस जीवन को ही युद्ध मान
जीना फिर से प्रारंभ किया
फिर इलाहाबाद को छोड दिया
अब दिल्ली को प्रस्थान किया
प्रणय प्रसंगिनी बन कर
जब से तेजी आईं जीवन में
कवि बच्चन ने एक बार फिर
कविता का था वरण किया ।

अभय भारती(य), 24 जनवरी 2009 08.27 प्रातः

Post Script: Today there are twin birthdays in my family, not twins but a niece – Sonal and a nephew Udayan born to different parents in different years. The event is marked with the Akhand Ramayan Path at Delhi, the niece is to get married to an alumni of Kirori Mal college on this 31st. January, that is just a week away. This reminds me of another important fact of the class of 58 of Sherwood college that you had shared today, it was heartening to know how much a megastar or rather star of the millennium holds values of education in the formative years. An association for me with three Kendriya Viyalayas at AFS Agra, Aberdeen Bazaar and IIT Delhi where I studied from fifth standard onwards were the seven best years of my life. Like old days, my post script is getting longer than the original I need to stop abruptly. May Dr. Bachchan and Shrimati Teji Bachchan find themselves in the best of times in the heavens (Smiling - with their legacy that they had left behind, with you at the helm of affairs almost determined to take it further forward.

पूर्व चलने के बटोही

पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

पुस्तकों में है नहीं
छापी गई इसकी कहानी
हाल इसका ज्ञात होता
है न औरों की जबानी


अनगिनत राही गए
इस राह से उनका पता क्या
पर गए कुछ लोग इस पर
छोड़ पैरों की निशानी


यह निशानी मूक होकर
भी बहुत कुछ बोलती है
खोल इसका अर्थ पंथी
पंथ का अनुमान कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

यह बुरा है या कि अच्छा
व्यर्थ दिन इस पर बिताना
अब असंभव छोड़ यह पथ
दूसरे पर पग बढ़ाना


तू इसे अच्छा समझ
यात्रा सरल इससे बनेगी ]
सोच मत केवल तुझे ही
यह पड़ा मन में बिठाना


हर सफल पंथी यही
विश्वास ले इस पर बढ़ा है
तू इसी पर आज अपने
चित्त का अवधान कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

है अनिश्चित किस जगह पर
सरित गिरि गह्वर मिलेंगे
है अनिश्चित किस जगह पर
बाग़ वन सुंदर मिलेंगे


किस जगह यात्रा खतम हो
जायेगी यह भी अनिश्चित
है अनिश्चित कब सुमन कब
कंटकों के शर मिलेंगे


कौन सहसा छू जायेंगे
मिलेंगे कौन सहसा
आ पड़े कुछ भी रुकेगा
तू न ऐसी आन कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

-
डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन

डॉ. हरिवंश राय बच्चन - एक श्रद्धांजलि

डॉ। हरिवंश राय बच्चन - एक श्रद्धांजली

यदि कर पाता कुछ गुण बखान
कह पाता कुछ देकर सम्मान
बच्चन, हे मेरे कवि प्रधान
क्या कलमवीर थे तुम महान


शब्दों में शब्द नही मिलते
है भाव मेरे भी अधोखिले
विकसित हो होकर ध्यान मग्न
कण कण मेरा तुमको अर्पण

मधुशाला के रचियता को
है अभय कर रहा आज नमन

इस जग मे कवि कितने आये
कितने आकर फिर चले गये
बच्चन की बात निराली है
कविता उनकी मतवाली है

नीड का निर्मांण फिर पढ़
बसेरे से दूर था मैने पढ़ा
क्या भूलूं क्या याद करूं
दशद्वार से सोपान तक पढ़

इन चार खंड में यहां वहां
था गद्य तुम्हारा बसा रचा

नही कवि कि थी कोई कल्पना
थी सत्य की यह अनुपम रचना
पढ़ा तुम्हारा लिखा जगत ने
यह बच्चन की अद्भुत साधना

पढ़कर मन भावुक हो उठता
फिर भावों में था खो जाता
यह संघर्ष तुम्हारे जीवन का
है पथ दर्शाता मानव का

हे कवि महान शत-शत वंदन
अमृत भी करता अभिनंदन

अभय भारती(य), 23 दिसंबर 2008 07.18 (प्रातः)

दशद्वार से सोपान तक पेज 494

तेजी दूर हो गये बेटे ।
चले बंबई से हम अपना सब सामान समेटे ।
स्वप्न हो गई पोते-पोती बहुओं से भेंटे ।
दिल्ली में हम पढ़ते रहते लेटे गालिब-ग़ेटे ।
बैठ प्रतीक्षा में बच्चन जी अब न करेगें टेंटें ।
तेजी, दूर हो गये बेटे ।

- डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन

मै नही जानता कि मै जो कर रहा हूं उसकी क्या प्रतिक्रिया हो सकती है, कहीं ऎसा न हो भाई कि आप कहें बेटा यह तुम जो रोज-रोज कुछ कुछ पन्ने मेरी पिताजी की आत्मकथा से निकाल कर टाईप कर रहे हो आखिर किस की अनुमति से ? मै तो बस भाई प्रेमवश ही ऎसा कर रहा हूं कहीं कोई आर्थिक लाभ उठाने का न मेरे मन में विचार कभी आया है न कभी इस जन्म में कभी आयेगा ही, ब्राह्मण का बेटा हूं वैसे संस्कार ही नही मिले की धन कमाने में अपना दिमाग खपा पाता। अगर आप कहेंगें तो मै अवश्य ही इस तरह के उद्धरण फिर कभी प्रयोग में नही लाउंगा ।

त्रुटियों की तरफ़ विशेष ध्यान न दें, उम्र तथा अनुभव दोनो में ही आपसे छोटा हूं कहीं कुछ गलत भी कह दिया हो तो क्षमादान चाहता हूं ।


अभय शर्मा